शेयर बाजार ने रचा नया इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 85,000 के पार पहुंचा

TeamHU: बीते दो दिनों की जोरदार तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भी एक नया इतिहास रच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 85,041.34 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, जो पहली बार है जब सेंसेक्स ने 85,000 का आंकड़ा पार किया। निफ्टी भी 26,000 के करीब ट्रेड करता नजर आया।

लाल निशान पर हुई थी शुरुआत

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 130.92 अंक गिरकर 84,860.73 के लेवल पर खुला, लेकिन जल्द ही यह गिरावट तेजी में बदल गई और सेंसेक्स 115 अंक उछलकर 85,052.42 के हाई लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी लाल निशान पर शुरुआत की थी और 25,916.20 पर खुला, लेकिन फिर यह 25,978.90 के नए ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया।

सोमवार को भी तोड़े थे पुराने रिकॉर्ड

सोमवार को भी शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स ने अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑल टाइम हाई लेवल पर क्लोजिंग की थी। सेंसेक्स 84,651.15 के लेवल पर खुलकर 84,928.61 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 148 अंकों की बढ़त के साथ 25,939.05 पर बंद हुआ।

इन 10 शेयरों ने किया सपोर्ट

मंगलवार को बाजार में करीब 1564 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 787 शेयर लाल निशान पर रहे। इस दौरान टाटा स्टील, JSW स्टील, पावरग्रिड, HDFC बैंक और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों ने बाजार को सपोर्ट किया।

मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में भी दिखी तेजी

मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में भी तेजी देखी गई। NMDC, SAIL, और Maxhealth जैसी मिडकैप कंपनियों के शेयरों में उछाल आई, जबकि स्मालकैप कंपनियों में SHK और Astrazen के शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

शेयर बाजार की इस तेजी से निवेशकों में उत्साह का माहौल बना हुआ है और बाजार के विशेषज्ञ इसे आने वाले समय के लिए सकारात्मक संकेत मान रहे हैं।

Leave a Comment

You May Like This