हजारीबाग में सेंट स्टीफेंस स्कूल प्लस टू द्वारा जोनल स्तर का सीबीएसई क्लस्टर’03 वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

TeamHU : हजारीबाग के सेंट स्टीफेंस स्कूल प्लस टू द्वारा आयोजित चार दिवसीय जोनल स्तर के सीबीएसई क्लस्टर’03 वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 16 सितंबर को सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में बिहार और झारखंड के 120 से अधिक सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय भाग लेंगे, जिसमें करीब 1500 खिलाड़ियों और 150 से अधिक टीम मैनेजर एवं कोच शामिल होंगे।

मुख्य अतिथि और आयोजन की विशेषताएं
इस कार्यक्रम का उद्घाटन हजारीबाग के डीआईजी, बीएसएफ एडीएम श्री राकेश रंजन लाल, सीआईएसएफ रांची के 02 बटालियन कमांडेंट श्री हरेंद्र नारायण, झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी और अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री शेखर बोस, और प्रोविजनर आईएएस श्री लोकेश ब्रांगे द्वारा किया जाएगा।

प्राचार्या का कथन
सेंट स्टीफेंस स्कूल की प्राचार्या कल्पना बारा ने बताया कि टूर्नामेंट में आने वाले सभी खिलाड़ियों, कोच और मैनेजरों के लिए विशेष रूप से आवागमन, रहने, भोजन और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इसके लिए स्कूल के शिक्षक और स्टाफ कई दिनों से तैयारी में जुटे हुए हैं।

उन्होंने हजारीबाग के खेल प्रेमियों और मीडिया से इस बड़े आयोजन में भाग लेने और खेल का आनंद उठाने का आग्रह किया है।

 

Leave a Comment

You May Like This