हजारीबाग में ‘मानस रसोई’ का उद्घाटन, मात्र 21 रुपए में पौष्टिक आहार

TeamHU : हजारीबाग में आज श्री रामचरितमानस समाज सेवा संस्थान द्वारा ‘मानस रसोई’ का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और रसोई का उद्घाटन करेंगे। यह मानस रसोई रामचरितमानस समाज सेवा संस्थान के संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम के सामने स्थित कार्यालय परिसर में खोली जाएगी।

‘मानस रसोई’ का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग के जरूरतमंदों और यहां पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को केवल 21 रुपये में पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है। संजय कुमार सिंह ने बताया कि हजारीबाग में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए सबसे बड़ी समस्या समय पर भोजन बनाना और पौष्टिक आहार प्राप्त करना है। कई बार इसी कारण से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस रसोई की शुरुआत की, ताकि बच्चे और जरूरतमंद कम लागत में स्वस्थ और पौष्टिक भोजन प्राप्त कर सकें।

संजय कुमार सिंह ने कहा, “मैं हजारीबाग का बेटा बनकर यहां की सेवा करना चाहता हूं। इस मानस रसोई के माध्यम से हम बच्चों और जरूरतमंदों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराएंगे। यह सेवा निरंतर जारी रहेगी और मैं हजारीबाग को अपनी माता मानकर उसकी सेवा में समर्पित रहूंगा।”

इस पहल से हजारीबाग के विद्यार्थी और जरूरतमंद बड़ी राहत महसूस करेंगे, क्योंकि कम लागत में पौष्टिक आहार उन्हें उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी पोषण प्रदान करेगा।

 

Leave a Comment

You May Like This