Team HU: जमशेदपुर के मानगो में एक मदरसा की छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने ऑटो चालक तैयब अली को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जवाहरनगर रोड नम्बर 14 का निवासी है। छात्रा, जो टेल्को की रहने वाली है, सुबह 7.30 बजे ऑटो से मदरसा जा रही थी। इस दौरान आरोपी ने चलती ऑटो में छेड़खानी की। छात्रा ने शोर मचाया और रोने लगी, जिससे आरोपी ने उसे मानगो पुल पर उतार दिया और वहां से भाग गया।
छात्रा की स्थिति देख एक दूसरे ऑटो चालक ने उसकी मदद की। उसने छात्रा को अपनी गाड़ी में बिठाया और आरोपी का पीछा किया। आरोपी को मानगो में पकड़कर पहले मानगो थाना लाया गया और फिर साकची पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
यह छेड़खानी की दूसरी घटना है। इससे पहले 10 अगस्त को मानगो दाईगुट्टू में एक स्कूली वैन चालक ने तीन वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी की थी और 11 जून को भी एक ऑटो चालक ने मानगो पुल पर वर्कर्स कालेज की छात्रा के साथ ऐसा ही किया था।