हूल दिवस पर पीडब्ल्यूडी चौक स्थित सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदानों को याद किया गया

Team Hu/ हजारीबाग: हूल दिवस के अवसर पर रविवार को हज़ारीबाग़ उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह ने पीडब्ल्यूडी चौक स्थित सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदानों को याद किया। उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समाज, सभ्यता और अस्मिता के अस्तित्व की लड़ाई को लेकर सिद्धो कान्हू, चांद भैरव के योगदानों को हमेशा याद रखा जाएगा।

सिद्धू कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंची उपयुक्त नैंसी सहाय

30 जून 1855 को मौजूदा साहेबगंज जिले के भोगनाडीह गांव में वीर सिद्धो कान्हू, और चांद-भैरव के नेतृत्व में 400 गांवों के लगभग 50 हजार लोगों ने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ जंग का बिगुल फूंका था । इस मौके पर युवा समाजसेवीं हर्ष अजमेरा ने कहा कि ब्रिटिश शासन के अत्याचार के विरुद्ध संथाल परगना में सिद्धो कान्हू, चांद, भैरव, इस क्षेत्र में बीर बुधु भगत, बिरसा मुंडा जैसे महानायकों ने अंग्रेज जुल्मी के खिलाफ आंदोलन किया था।

सिद्धू कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंची उपयुक्त नैंसी सहाय

Leave a Comment

You May Like This