Anil patel/Hu:इस साल रांची में आयोजित होने वाले जगन्नाथ मेला का टेंडर पटना की कंपनी “आरामबाग बिजनेस एंड मार्केटिंग” ने 1 करोड़ 92 लाख रुपये में हासिल किया है।गौरतलब है कि पिछले साल 2023 में, जगन्नाथ मेला का ठेका 75 लाख रुपये में आरएस इंटरप्राइजेज नामक कंपनी को दिया गया था। इस साल, न्यूनतम बोली 31 लाख रुपये निर्धारित की गई थी।
कुल 11 कंपनियों ने डाला था टेंडर
मेला के आयोजन के लिए कुल 11 कंपनियों ने टेंडर डाला था। इनमें से 3 लोगों का टेंडर तकनीकी मूल्यांकन के बाद रद्द कर दिया गया था।
Post Views: 38