खनन विभाग की बड़ी कारवाई

Team Hu: उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निदेशानुसार 22 जून को ईचाक थाना क्षेत्र के मौजा टेप्सा में पूर्व से बन्द पड़े खदान में विस्फोटक का उपयोग कर पत्थर तोड़ने का शिकायत के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार,खान निरीक्षक,ईचाक थाना के मंगल देव उराँव एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से शिकायत स्थल की जाँच की गई।

खनन की तस्वीर

भारी मात्रा में विस्फोटक लगाकर खनन करने की योजना

बता दें, की जाँच के क्रम में पाया गया कि अवैधकर्ताओं के द्वारा पत्थर तोड़ने के लिए ड्रील मशीन के माध्यम से सैकाड़ों होल में पत्थर तोड़ने के उद्देश्य से विस्फोटक/बारूद भरा गया था। स्थल पर पहुँचते ही जाँच वाहन को देखकर अवैधकर्ता स्थल से भाग गये। इस स्थल पर रस्सी के सहारे असुरक्षित तरीके से लटक कर मजदूरों द्वारा अवैध पत्थर को तोड़ने का काम किया जा रहा था, जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है। मौजा टेप्सा में किसी भी कम्पनी / व्यक्ति को कोई खनन पट्टा/अनुज्ञा पत्र नहीं है। यह काम पूर्णतः अवैध है, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

खनन की तस्वीर

अवैध तरीके से पत्थर खनन करने वाले अवैधकर्ताओ पर प्राथमिकी दर्ज

इस स्थल पर पूर्व में भी उपरोक्त वर्णित अवैधकर्ताओं के द्वारा ही अवैध खनन किये जाने के संदर्भ में कुल पाँच प्राथमिकी क्रमशः काण्ड संख्या 211/20, दिनांक 19.09.2020, काण्ड संख्या 25/22, दिनांक 04.02.2022, काण्ड संख्या 06/23, दिनांक 10.01.2023, काण्ड संख्या 161/23, दिनांक 19.08.2023 एवं काण्ड संख्या 230/23, दिनांक 09.12.2023  में दर्ज की गई है। सभी अवैधकर्ता आदतन अपराधी है। वर्णित 09 अवैधकर्त्ता एवं अज्ञात के विरूद्ध विधिवत जप्ती सूची बनाते हुए अवैध खनन बन्द कराने एवं कानूनी कार्रवाई हेतु खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4/21, झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 यथा संशोधित 2017 के नियम 4/54 एवं IPC की अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Comment

You May Like This