CM चंपई सोरेन की तरफ से कोल्हानवासियों को बड़ी उपहार

Praveen Sharma/Hu: लोकसभा चुनाव 2024 समापन के बाद राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन एक्शन मोड में आए है। चुनाव के खत्म होते ही उन्होंने झारखंड मंत्रालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ परीक्षण बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों से संबंधित कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश दिये गए हैं। इस बीच आज सीएम चंपाई सोरेन सरायकेला दौरे पर राजनगर के फुटबॉल मैदान मतकमबेड़ा पहुंचे हैं। यहां वे सरायकेलावासियों को बड़ी उपहार दे रहें है।  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही लाभुकों के बीच सीएम परिसंपत्तियों का वितरण कीये हैं। उनके साथ कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री दीपक बिरूआ, JMM विधायक सबिता महतो आदि सभी शामिल हैं।

चंपई सोरेन की तस्वीर

CM चंपई सोरेन; इसी जमीन से आंदोलन कर मैं यहां तक पहुंचा

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा रही है।  शिक्षा के लिए हर संभव मदद की जाएगी। हर वर्ग विशेष के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। हमने छात्रवृत्ति बढ़ा दि है, पैसा के अभाव में कोई पढ़ाई नहीं छोड़े यह सरकार की सोच रही हैं। हमने छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने का भी काम किया है। हम जो कहते हैं वह काम करते हैं। हरा राशन कार्ड 20 लाख से बढ़कर 25 लाख करने का लक्ष्य लिया गया है। जुलाई से एक बार फिर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। सीएम ने कहा कि इसी जमीन से आंदोलन कर मैं यहां तक पहुंचा हूं।

 

 

Leave a Comment

You May Like This