Team Hu: प्रदीप प्रसाद नें कहा कि हम सभी जानते हैं कि पानी हम सब के जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों में से एक है। लेकिन लापरवाही के कारण, जल प्रदूषण बढ़ रहा है, और अंततः पानी की कमी की समस्या बढती जा रही है। इसलिए प्रदूषण फैलाने या बर्बाद करने से पहले अगले अपनी भावी पीढ़ी के बारे में सकारात्मक पहल करना होगा।

श्री प्रदीप प्रसाद नें कहा कि तालाब में प्लास्टिक जमा होने के कारण जल दूषित हो रहे है। आज उसी कड़ी मे शहर स्थित स्थानीय हुरहुरू लांबा तालाब में वसुधा कल्याण संस्था के साथ मिलकर जल संरक्षण को लेकर साफ सफाई किया।

उन्होंनें कहा कि आगामी वर्षों में जल संकट की समस्या और अधिक विकराल हो जाएगी। अगर अभी से हम सब सचेत नही हुए तो स्थिति बहुत भयावह हो जाएगी।

वसुधा कल्याण संस्था कि अंजलि नीरज ने कही कि सरकार और हम सब लिए चिंता का विषय है। इस दिशा में अगर त्वरित सार्थक पहल की जाए तो नियंत्रण में रखी जा सकती है। अन्यथा अगले कुछ वर्षों में हम सब के लिए चुनौती पूर्ण साबित होगी।