हज़ारीबाग़ एसपी ने की क्राइम मीटिंग

क्राइम मीटिंग में एसपी द्वारा दिये गये दिशा निर्देश

TeamHu : पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा शनिवार को क्राइम मीटिंग आयोजित की गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न थाना व ओपी प्रभारी सम्मिलित हुए ।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी थाना में लंबित काण्ड की समीक्षा करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया, साथ ही साइबर अपराध को लेकर विशेष सतर्कता बरतने व साइबर अपराध से बचाव हेतु जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाने को कहा । एसपी ने विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश देते हुए स्थानीय जनता से मित्रवत सम्बन्ध स्थापित करने को कहा ताकि अपराध नियंत्रण के साथ समाज में पुलिस के प्रति सहयोग की भावना को अधिक मजबूत किया जा सके । बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक सी. सी. आर., अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागांव , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ समेत सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे ।

Leave a Comment

You May Like This