Praveen sharma/Hu: लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को सामने आया था। जिसमें हजारीबाग से सदर विधायक सह भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल प्रचंड जीत के साथ हजारीबाग के सांसद निर्वाचित हुए है। इसके बाद से उनके अभिनंदन का सिलसिला प्रारंभ हुआ है। इसी सिलसिले के बीच में फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने मंगलवार को उनके झंडा चौक स्थित सेवा कार्यालय के सभागार में उनसे शिष्टाचार मुलाकात कर सांसद निर्वाचित होने पर फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीया गया है। वही शंभू नाथ अग्रवाल ने नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल के समक्ष कहा कि हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र में व्यापारियों के हित में भी कार्य किया जाएगा। ताकि व्यापारी कुशलता पूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर पाए। आए दिन व्यापारियों के ऊपर विभिन्न तरह के आरोप तथा दुर्व्यवहार किया जा रहा है। नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल ने बधाई को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि व्यापारियों के साथ मै सदैव खड़ा रहूँगा। मौके पर चेंबर के सचिव राकेश ठाकुर उपाध्यक्ष सुबोध कुमार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल शहीद कई लोग शामिल थे।