गुजरात से आई गवाही एदारा ए शरिया झारखंड ने 17 जून को बकरीद मनाने का किया ऐलान

TeamHu/रांची : एदारा ए शरिया झारखंड इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी रांची में काजियाने शरीयत, मुफ्तीयान ए कराम, उलेमा ए दीन, मस्जिदों के इमाम की एक महत्वपूर्ण बैठक हजरत मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी नाजिमे आला एदारा ए शरिया झारखंड की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया के विगत 7 जून को कुर्बानी का चांद झारखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आदि जगहों में नजर नहीं आया लेकिन गुजरात के कुछ क्षेत्रों में आमतौर पर चांद नजर आया था। एदारा ए शरिया ने शरीयत के अनुसार दो गवाहों को अहमदाबाद गुजरात से बुलवाकर शरई सुबूत हासिल किया। जिसके अनुसार धार्मिक विधिवत तौर पर एलान और फैसला किया गया के आगामी 17 जून 2024 दिन सोमवार को राज्य भर में ईद उल अजहा कुर्बानी की नमाज अदा की जाएगी और कुर्बानी की इबादत पेश की जाएगी। इस मौके पर एदारा ए शरिया झारखंड ने कहा कि ईद उल अजहा बकरईद आपसी भाईचारे के माहौल में मनाया जाए। और राज्य सरकार बिजली, पानी, साफ सफाई का उत्तम व्यवस्था करे। बैठक में हजरत मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मुफ्ती एजाज हुसैन मिस्बाही, मुफ्ती जमील अहमद मिस्बाही, कारी मोहम्मद अयूब रिजवी, मौलाना कमरुद्दीन, मौलाना निजामुद्दीन मिस्बाही, मौलाना नूर आलम फैजी, मौलाना आबिद हुसैन अमजदी, कारी शौकत अली, मौलाना मोहम्मद हसन हबीबी, मौलाना मुफ्ती मोहम्मद आजम अली खान, मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन, मौलाना फारुक मिस्बाही, मौलाना मुफ्ती सोहेल खान, समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This