नौकरी के नाम पर हज़ारीबाग़ में बेरोजगारों से हो रही थी ठगी, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

TeamHu/Hazaribagh : हजारीबाग में बेरोजगारो से ठगी करने वाले गिरोह का हजारीबाग पुलिस ने उद्भेदन किया है। मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगो को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है । इनमे तीन को लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की धर पकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें जगह जगह छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति फर्जी संस्था/एनजीओ चलाकर नौकरी दिलाने के नाम पर युवको एवं युवतियों से बडे पैमाने पर पैसे की ठगी कर रहे है।जानकारी लेने पर बात सही पाया गया जिसके बाद भुक्तभोगी युवको से प्राप्त आवेदन के आधार पर एनजीओ० के संस्थापक  अजय सिंह (संस्थापक एनसीआरबी),उमांशू रंजन (झारखण्ड स्टेट डायरेक्टर एनसीआरबी) विक्की निगम (एनसीआरबी) अविनाश प्रसाद, पिंटू प्रसाद कुशवाहा आदि के विरुद्ध कोर्रा थाना काण्ड संख्या 74/24  धारा 406/420/467/468/471/120(बी)/34 भादवि के तहत काण्ड दर्ज करते हुए ठगी के घटना में संलिप्त उमांशू रंजन (झारखण्ड स्टेट डायरेक्टर)  विक्की निगम,  अविनाश प्रसाद, पिंटू प्रसाद कुशवाहा भारत माता चौक, हजारीबाग,  को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Leave a Comment

You May Like This