राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम को लेकर किया गया बैठक

Team/hu: राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत 01 जून से 10 जून 2024 तक आयोजित मलेरिया रोधी माह जून 2024 के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन तथा नियमित टीकाकरण के सूदधिकरण, एम. आर-1 एवं एम.आर-2 में Dropout एवं Leftout को कम करने हेतु दिनांक 29.05.2024 को सिविल सर्जन, हजारीबाग की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स / जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी हजारीबाग, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, हजारीबाग, जिला मलेरिया सह आर.सी.एच. पदाधिकारी, हजारीबाग, जिला कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पदाधिकारी, हजारीबाग, प्रबन्धक, जेएसएलपीएस, हजारीबाग, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, एन.एच.एम. हजारीबाग, प्रभारी जीव विज्ञानवेत्ता, हजारीबाग, जिला भी.बी.डी. सलाहकार, हजारीबाग एवं जिला प्रतिनिधि, पीरामल फाउन्डेशन, हजारीबाग के अतिरिक्त विभिन्न सा.स्वा. केन्द्रों से सी. एच.ओ., एएनएम. एम.टी.एस. एस.आई, एवं एम.पी.डब्ल्यू. उपस्थित थे। उक्त टास्क फोर्स/जिला समन्वय समिति के उपस्थित सदस्यों/पदाधिकारियों/कर्मियों से अनुरोध किया गया। कि मलेरिया रोधी माह में मलेरिया रोग से बचाव हेतु आम जन में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग किया जाय तथा राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत माह अगस्त में आयोजित होने वाले सार्वजनिक दवा सेवन कार्यक्रम से पूर्व 01 जून से 10 जून 2024 तक Mf Night Blood Survey कार्य के समुचित क्रियान्वयन हेतु अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया गया है। बैठक में उक्त कार्यक्रमों से सफल पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपेक्षित किया गया है। यान्वयन हेतु उपस्थित अन्तर्विभागीय सहयोग सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।

Leave a Comment

You May Like This