हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए SC तैयार है, HC में देरी के खिलाफ शीर्ष अदालत पहुंचे थे

Praveen Sharma/Hu: झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जल्‍द सुनवाई शुरू होगी। 29 अप्रैल को मामले की सुनवाई होने की संभावना जताई जा रही है। पूर्व सीएम के मुताबिक हाई कोर्ट फैसला सुनाने में देरी कर रही है इसलिए उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट का नकाब हटाया है। हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में 29 अप्रैल को सुनवाई होने की संभावना है। हेमंत सोरेन ने 56 दिनों के बाद भी हाई कोर्ट द्वारा आदेश नहीं सुनने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल कीया है।

हाई कोर्ट ने अभी तक नहीं सुनाया है फैसला

बता दें कि हेमंत सोरेन की ओर से ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका शाामिल की गई थी। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। लेकिन इस मामले में अभी तक फैसला नहीं सुनाया गया है। इसी मामले को लेकर हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Leave a Comment

You May Like This