मोरहाबादी सड़क हादसे पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह झालसा ने निर्णय लिया

Praveen sharma/Hu: ऑक्सीजन पार्क के पास सोमवार रात हुई सड़क दुर्घटना पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने निर्णय लिया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची को यह आदेश दिया है कि वह तत्काल पीड़िता और पीड़ित के परिवार से मिलकर आवश्यक सहायता प्रदान करेंगी। इस निर्देश के आलोक में न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय ने डालसा सचिव राकेश रंजन को अविलंब एक टीम गठित कर पीड़ित और पीड़िता के परिवार को विधिक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है।

टीम के साथ राकेश रंजन, न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश बेहरा एवं पीएलवी अनिता देवी रिम्स पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात किए। रिम्स अधीक्षक को जख्मी लोगों को उचित इलाज दिलाने की बात रखी है। बता दें कि मोरहाबादी के ऑक्सीजन पार्क के निकट सोमवार की रात एक अनियंत्रित एसयूवी कार ने पांच लोगों को रौंद दिया था। इसमें जल संसाधन विभाग के प्रशाखा अधिकारी अरुण सिंह की तत्काल वही पर मौत हो गई। जबकि, उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हैं। नशे में धुत कार चालक ने इस घटना को अंजाम दिया है। डालसा पीड़ित के परिवारों को मुकदमा लड़ने के लिए कानूनी तौर से लड़ने मे सहायता प्रदान करेगा।

Leave a Comment

You May Like This