सोनम वांगचुक ने 21 दिनों से जारी भूख हड़ताल ख़त्म की, कहा लड़ाई जारी रहेगी

Anil Patel/Hu : लद्दाख के सोनम वांगचुक एक शिक्षक, इनोवेटर और एक्टिविस्ट हैं. इनके ऊपर ही 3 Idiots फिल्म बनाई गई थी यह लंबे समय से पर्यावरण बचाने के लिए लोगों को जागरुक करते आए हैं, पिछले 21 दिन से जारी भूख हड़ताल मगंलवार को खत्म कर दी है । लद्दाख को राज्य का दर्जा दिए जाने और उसे संविधान के छठें शेड्यूल में शामिल करने को लेकर वह अनशन पर थे। लगातार 21 दिनों तक नमक और पानी का सेवन कर जीवित रहने के बाद मंगलवार को हड़ताल खत्म करते हुए वांगचुक ने कहा कि उनकी लड़ाई अभि जारी रहेगी। उन्होंने कहा, यह पहला चरण का अनशन खत्म हुईं हैं। और यहां से सैकड़ों महिलाएं 10 दिन की अनशन करेंगी और बाद में यहां की युवा और बुद्धिस्ट अब इन मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू करेगी।

अनशन के दौरान वांगचुक की तस्वीर

इन मांगों को लेकर बैठे है अनशन में: वांगचुक

लद्दाख को राज्य का दर्जा मिले
लद्दाख को संविधान के छठें शेड्यूल में शामिल की जाए
लद्दाख में एक पब्लिक सर्विस कमीशन बने
लेह और कारगिल से 2 सांसद सदन में जायें

मतदान को लेकर जागरूक कर रहे हैं : सोनम वांगचुक

उन्होंने कहा, ‘भारत लोकतंत्र देश है और हम नागरिकों के पास एक बहुत विशेष शक्ति है

हम निर्णायक भूमिका में हैं, हम किसी भी सरकार को उसके तौर तरीके लेख बदलने के लिए विवश कर सकते हैं या काम न करने पर सरकार बदल सकते हैं। राष्ट्र हित में इस बार बहुत सावधानीपूर्वक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना याद रखना। लद्दाख में पांचवें चरण में 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा ।

अनशन के दौरान सोनम वांगचुक

Leave a Comment

You May Like This