स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एडुकेशन मे पूर्वोत्तर छात्र सम्मेलन का आयोजन

हज़ारीबाग़/Hu : स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एडुकेशन, हरहद, मुकुंदगंज हजारीबाग के अंतर्गत पूर्वोत्तर छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया | सचिव डॉo मो० नज़ीर अंसारी एवम प्रचार्या डॉo सारिका कुमारी के निर्देशन मे बी० एडo सत्र- 2015 से अब तक के पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया | मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बरही सह अध्यक्ष महाविद्यालय श्री मनोज कुमार यादव, श्री विद्याभूषण प्रसाद एसo डीo एमo हजारीबाग, डॉo मो ० नज़ीर अंसारी सचिव, प्रचार्या डॉo सारिका कुमारी,मोo आउन हसन, डायरेक्टर मुनम पब्लिक स्कूल, डॉo मोo तनवीर यूनुस, हेड, एमo एडo, डॉo मृत्युंजय प्रसाद, प्रोफेसर, एमo एडo विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग, डॉo शशिकांत यादव प्राचार्य एसo बी o एमo कॉलेज, आई क्यू ए सी प्रमुख डॉo मुंशिलाल यादव,डॉo फजल इकबाल ,मनोज कुमार ,ने दीप प्रज्ज्वलित किया l मुख्य अतिथि एवम सभी अतिथियों को शॉल,मोमेंटो तथा पौधा से सम्मानित किया गया ,सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्देशन साo प्राध्यापक सुमन सहाय, मनोज कुमार, डी ० के ०, नीता रजक द्वारा किया गया! पूर्व छात्राओं का स्वागत तिलक लगा कर तथा स्वागतगान वर्तमान छात्रा अंजली, संध्या, बबली, नंदिनी, खुशबू, सुगंधा द्वारा किया गया । एकल नृत्य दीप्ति, इजराइल एवम साo प्राध्यापक सुमन सहाय ने तराना , स्किट शशिकांत एवम ग्रुप, नागपुरी डांस, माईम, राजस्थानी डाँस, कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । अध्यक्ष श्री मनोज कुमार यादव ने महाविधालय के निरंतर उपलब्धियों कि सराहना कि, और शिक्षक शिक्षा कि उपयोगिता बताई । एसo डीo एमo श्री विद्याभूषण प्रसाद ने कहा छात्रों का नीति शिक्षा और रोल मॉडल टीचर बनना चाहिए । डॉ ० मो ० तनवीर यूनुस, हेड, एम ० एड ०, डॉ ० मृत्युंजय प्रसाद, प्रोफेसर, एम ० एड ० विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग ने एक सफल कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय को बधाई दिया । पूर्व छात्रा मेघालि और राहत ने शिक्षकों कि भूमिका को निखारने मे महाविद्यालय कि योगदान को बताया | मंच संचालन मनोज कुमार और फौजिया खानम ने किया | महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉo घनश्याम राम, मनोज कुमार,पिंकी कुमारी, फ़ौज़िया खानम,उपेन्द्र कुमार, रश्मि प्रसाद, बासुदेव ठाकुर, निलिमा अनंत, संचना मैडम संजीत कुमार दास ,बजरंग झा ,सुबोध कुमार यादव , कृष्णा कुमार ,मार्तंड पाठक ,सूरज ,अफरोज ने कार्यक्रम को सफल बनाया! कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ० सारिका कुमारी, प्राचार्या के द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।

Leave a Comment

You May Like This