हजारीबाग ओलंपिक संघ के द्वारा वार्षिक बोर्ड बैठक सह सम्मान समारोह का हुआ सफ़ल आयोजन

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय पर होगा जल्द खेल महोत्सव – हर्ष अजमेरा

हर्ष अजमेरा को सम्मानित करते हुए



हर एक खेल संघ को ओलंपिक खेल संघ के नेतृत्व में करना होगा अपना कार्य अन्यथा नहीं मिलेगा राज्य सरकार से उन्हें मान्यता – डॉ मधुकांत पाठक

झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉक्टर मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक संघ के महासचिव सीडी सिंह, चतरा ओलंपिक संघ के सचिव राकेश सिंह एवं हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा

शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी अपनी काफी रुचि रख रहे हैं। इसे लेकर हजारीबाग शहर के विभिन्न खेल संघ के लोग बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को हजारीबाग ओलंपिक संघ के द्वारा वार्षिक बोर्ड बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉक्टर मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक संघ के महासचिव सीडी सिंह एवं चतरा ओलंपिक संघ के सचिव राकेश सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में हजारीबाग खेल संघ से जुडे उनके प्रतिनिधि एवं सचिव भी शामिल हुए। हजारीबाग ओलंपिक संघ के विस्तार को लेकर विचार विमर्श किए गए । इसमें बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना, उन्हें हर खेल के उपकरण उपलब्ध कराना, जो बच्चे राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेल में जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं उन्हें सुविधा मुहैया कराकर उन्हें खेल की ओर अग्रसर करना जैसे विभिन्न मुद्दे शामिल थे।

झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉक्टर मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक संघ के महासचिव सीडी सिंह, चतरा ओलंपिक संघ के सचिव राकेश सिंह, हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा एवं हजारीबाग खेल संघ से जुड़े उनके प्रतिनिधि एवं सचिव

Leave a Comment

You May Like This