फहिमा एकेडमी के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

Hu/हजारीबाग नई बस्ती, पगमिल स्थित फहीमा एकेडमी का सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिज़ल्ट शत-प्रतिशत रहा। यहां के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कामयाबी का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बता दें कि फहिमा एकेडमी का सीबीएसई बोर्ड द्वारा मैट्रिक और 12वीं का यह पहला रिज़ल्ट है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जहां निखिल शर्मा 92 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहे, वहीं फरहीन आरा 91 प्रतिशत और नसरीन प्रवीण 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपरों की फेहरिश्त में दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे। जबकी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शानू कुमार ने 95 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे। साथ ही पियुष कुमार पाण्डेय 94 प्रतिशत, पियुष गुप्ता 93 प्रतिशत, विक्रम कुमार 93 प्रतिशत, ऋषभ राज 93 प्रतिशत, सत्यम प्रजापति 92 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल की प्राचार्या फरहा फातमी ने स्कूल के शत-प्रतिशत रिज़ल्ट पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि फहिमा एकेडमी की ओर से सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पहली बार यहां के विद्यार्थी शामिल हुए, ऐसे में बेहतर रिज़ल्ट को लेकर आशान्वित तो थी लेकिन 90 फीसदी अंक से ऊपर कई विद्यार्थियों का अंक आना और रिज़ल्ट शत-प्रतिशत होना, वाकई बहुत खुशी महसूस कराता है। उन्होंने इसका श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों का बेहतर मार्गदर्शन, स्कूल में पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कामयाबी की फलक को छूना हमारा मकसद है और यहां के विद्यार्थी उसे जरूर हासिल करेंगे। वहीं सचिव अहमद अली ने भी सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि फहिमा एकेडमी के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ खेल-कूद और अन्य विधाओं में भी जिला और राज्य स्तर पर नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में समावेशी विकास पर जोर दिया जाता है। यही वजह है कि यहां के विद्यार्थियों का रिज़ल्ट शत-प्रतिशत हो ही रहा है, साथ ही यहां के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी सफलता के नए आयाम गढ़ रहे हैं।

Leave a Comment

You May Like This