होली में परिवार छोड़ जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित रहें नीरज कुमार

Hazaribagh : एक ओर जहां पूरा देश और समाज होली के रंग में सराबोर रहा वहीं दूसरी ओर हजारीबाग के एक शख्स ऐसे जरूरतमंद परिवारों की सेवा में समर्पित रहे जिनका जिंदगी बदरंग हो गया हो। यह शख्स कोई ओर नहीं बल्कि मुक्तिधाम सेवा संस्थान के संचालक नीरज कुमार है। जो रंगो के त्योहार होली में भी अपने घर- परिवार और अपनों को छोड़कर बुधवार को दिनभर अस्पताल और समाज में सेवारत रहे। इन्होंने विधायक मनीष जायसवाल द्वारा समाज को प्रगट मुक्ति वाहन से दो शवों को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक पहुंचाया। जिसमें एक शव को जबरा मुक्तिधाम और दूसरे को खिरगांव श्मशान घाट तक छोड़ा। इतना ही नहीं बरकट्ठा के दुर्घटनाग्रस्त मरीज को आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस की सख्त आवश्यकता पड़ी तो विधायक मनीष जायसवाल के आग्रह पर नीरज कुमार कूद पड़े और खुद ड्राइव करके मरीज को रिम्स तक पहुंचाया। नीरज कुमार की जनसेवा समाजहित में बेहद ही कारगर है। ये सिर्फ होली त्यौहार के दिन ही नहीं बल्कि अमूमन ऐसे ही हर दिन सक्रियता से जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित भाव से जुटे रहते हैं।

Leave a Comment

You May Like This