
दिल्ली विश्वविद्यालय
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय का 99 वां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित होने जा रहा है। इस बार डीयू के इतिहास में रिकॉर्ड 900 पीएचडी डिग्री प्रदान की जाएंगी, वहीं इस बार छात्र पुराने औपनिवेशिक गाउन की जगह अंगवस्त्र में डिग्री प्राप्त करेंगे। डीयू ने इस बार डिग्री प्राप्त करने के लिए पहने जाने वाली वेशभूषा में बदलाव किया है।
समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी। विश्वविद्यालय के खेल परिसर स्थित बहुद्देशीय सभागार में आयोजित होने वाले इस समारोह में सम्मानित अतिथि के तौर पर भारत सरकार के शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहेंगे।
अध्यक्षता कुलपति प्रो योगेश सिंह करेंगे। समारोह के दौरान कुल 170 छात्रों को मैडल-पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें 51 पुरुष और 119 महिला छात्र शामिल हैं। चिकित्सा क्षेत्र में डीएमएमसीएच के 47 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके अलावा 1,57,290 यूजी व पीजी के छात्रों को डिजिटल डिग्री प्रदान की जाएंगी। करीब 900 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी।