जमीन घोटाला मामले में पूर्व सीएम हेमंत के साथ अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

Praveen Sharma/Hu: जमीन घोटाले के माध्यम मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत के साथ अन्य आरोपियों की रांची PMLA की विशेष कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की गई। पेशी के बाद कोर्ट के द्वारा सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन

अब सभी आरोपियों की अगली पेशी 11 जुलाई को की जाएगी। आपको बता दें कि आज हेमंत सोरेन के अलावा बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतु तिर्की, शेखर कुशवाह, मो इरशाद, मो. अफसर अली,मो. सद्दाम, इरशाद अख्तर, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मचारी तापस घोष और संजीत कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के समक्ष पेश हुए हैं।

Leave a Comment

You May Like This