किसान के बेटे ने पाई BPSC परीक्षा में सफलता, बनेंगे लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर

TeamHU : हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित ग्राम डाढ़ा निवासी हिमांशु रंजन ने 69वीं BPSC परीक्षा में 201वां रैंक हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हिमांशु का चयन लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर के पद पर हुआ है। इस सफलता की खबर मिलते ही उनके परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा रहा।

हिमांशु की शैक्षणिक यात्रा

हिमांशु की प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया, कोडरमा से की। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई संत कोलंबस महाविद्यालय से इंग्लिश ऑनर्स में की और फिर स्नातकोत्तर की डिग्री विनोबा भावे विश्वविद्यालय से हासिल की। हिमांशु ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी चाणक्य IAS अकादमी, हजारीबाग से की।

परिवार का योगदान

हिमांशु के पिता, श्री इंद्रनाथ प्रसाद कुशवाहा, एक किसान हैं, जबकि उनकी माता, श्रीमती संजू देवी, गृहिणी हैं। हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा,
“मेरे माता-पिता ने हर मुश्किल समय में मेरा साथ दिया और मुझे प्रेरित किया। गुरुओं ने सही मार्गदर्शन दिया, जिससे मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं।”

युवाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश

हिमांशु ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए आत्मविश्वास, सही रणनीति और मेहनत जरूरी है। उन्होंने युवाओं से असफलताओं से घबराने के बजाय उन्हें सीखने का अवसर समझने की सलाह दी।

गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर

हिमांशु की सफलता पर पूरे ग्राम डाढ़ा में गर्व का माहौल है। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और ग्रामीणों ने उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हिमांशु ने इस सफलता के बाद समाज की भलाई और विकास के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई है।

उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि सही दिशा में मेहनत और लगन से किसी भी कठिन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

 

Leave a Comment

You May Like This