Team/HU : उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देश पर जांच दल के द्वारा जुलु पार्क स्थित विभिन्न रेस्टोरेंट यथा ग्रील ईन, रेड चिली, वन बाईट एवं योलो कैफे एवं डेमोटांड स्थित मेसर्स अक्षय पात्रा फाउंडेशन आदि का जांच किया गया।
अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशि जायसवाल के निर्देशन में जांच दल में शामिल खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र गुग्गी ने बरसात के मौसम में साफ-सफाई के मद्देनजर इन रेस्टुरेंटों का औचक निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी ली।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मेसर्स अक्षय पात्रा फाउेंडेशन द्वारा हजारों की संख्या में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन का निर्माण किया जाता है ऐसे में बच्चों को बेहतर एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करना है।
साथ ही इन रेस्टुरेंटों में भी बड़ी संख्या में लोग भोजन के लिए आते हैं। बरसात के दिनों में स्वच्छ भोजन स्वास्थ्य की लिए आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संचालकों को मौनसून ऋतु को देखते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता, परिसर की साफ-सफाई रखने तथा ग्राहकों को स्वच्छ एवं ताजा भोजन परोसने का निर्देश व नसीहत दी गई।