Team Hu: सद्भावना विकास मंच, हजारीबाग एवं जिला प्रशासन हजारीबाग के संयुक्त तत्वाधान में हजारीबाग जिला समाहरणालय भवन परिसर से नशा उन्मूलन हेतु दो जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह तथा सद्भावना विकास मंच के सदस्यों के सामूहिक प्रयास से नशा उन्मूलन अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान निरंतर 14 अगस्त तक चलाया जाएगा जिसमें हजारीबाग के प्रत्येक मोहल्ले, कस्बे, गांव गलियों में जागरूकता गाड़ी के द्वारा नशा उन्मूलन का संदेश एवं पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सद्भावना विकास मंच के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे एक सराहनीय कदम बताया। स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सभी संस्थाओं को एक सकारात्मक उद्देश्य के लिए आगे आना चाहिए। नशा एक अभिशाप है इसे जड़ से खत्म किया जाना चाहिए।