Team Hu: आए दिन ट्रेनों की घटना होते रहती है। अगर आप भी ट्रेनों में सफर करते है तो आप आपनी सफर को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए इस टिप्स को करें फॉलो।
ज्यादा बैग पैक करके ना करें सफर
ट्रेन में सफर के लिए तैयारी करते समय कोशिश करें कम से कम बैग ही तैयार करनी चाहिए। ट्राली बैग ज्यादा सहूलियत दे सकते हैं। कुली न मिलने पर आप उन्हें आराम से लेकर चल सकते हैं।
जरूरी डॉक्यूमेंट अवश्य रखें
जिस इलाके में आप जा रहे हैं वहां बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए। इसके अलावा जरूरी ड्रॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस पहचान पत्र के रूप में अवश्य रखें।
चेन ताला अवश्य रखें
ट्रेन में सफर के दौरान अपने सामान के प्रति सर्तक रहना आवश्यक है। अगर आपके साथ अधिक बैग हैं तो उन्हें चेन ताला से बांध कर रखा करें। इसके लिए जंजीर वाले ताले रखना अवश्य रखें।
स्टेशन पर समय से थोड़ा पहले पहुंचे
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने के निश्चित समय से थोड़ा पहले पहुंचे। कई बार अचानक से प्लेटफार्म नंबर बदल दिये जाते हैं। स्टेशन पर रेलवे के दिशा-निर्देश पढ़ना आवश्यक होता है।
अंजान व्यक्ति से रहें सर्तक
स्टेशन पर हो या ट्रेन में किसी भी अंजान व्यक्ति से ज्यादा बातें नहीं करें। लंबे सफर में अगर बात करते भी हैं तो उसके हाथ का दिया हुआ कुछ भी सामग्री बिल्कुल न खाएं पियें।
सामान पर रखें अपनी नजर
ट्रेन का इंतजार करते समय अपने सामान पर नजर अवश्य रखें क्योंकि स्टेशन पर चोर घूमते रहते हैं। अक्सर स्टेशन पर ये यात्रियों पर पैनी नजर रखते हुए उनका सामान चोरी कर लेते हैं।
खाने के लिए साथ ले जाएं ये फूड
ट्रेन के अंदर का खाना नहीं पसंद है तो अपने साथ ऐसा भोजन ले जाएं जो कुछ लंबे समय तक चल सके। जरूरी नहीं जिस स्टेशन पर गाड़ी रुके वहां पर उस समय खाना मिल सकता है।
इस समय बाथरूम जाएं
ट्रेन के बाथरूम में सुबह और रात में 8 बजे से 9 बजे के बीच ज्यादा भीड़ रहती है। इसलिए आप सुबह अर्ली मॉर्निंग या फिर लेट रात जाएंगे तो ज्यादा वेट नहीं करना पड़ सकता है।
बोर होने पर करें ये काम
लंबे सफर में आप अपने साथ बुक्स ले जाएं, जिन्हें बोर होने पर आराम से पढ़ सकते हैं। वहीं बीच-बीच में खिड़कियों या फिर डोर से बाहर की ओर झांक कर प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।
यात्रियों से पूछें
ट्रेन सफर में गहरी नींद में कभी न सोएं। जिस स्टेशन पर उतरना है उससे 2 घंटे पहले से उतरने को तैयार कर लेनी चाहिए। जानकारी न होने पर साथी यात्रियों से पुच सकते हैं।