Team Hu: प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप, हजारीबाग में श्री के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा परिसर स्थित प्रशासनिक भवन काॅन्फ्रैन्स हाॅल में सीमा सुरक्षा बल मेरू परिवार पर अध्ययन संकाय द्वारा संकलित व संपादित त्रैमासिक ई-पत्रिका “मेरू ग्रैफिटी” के पंद्रहवें ई-संस्करण अवधि 11 अप्रैल 2024 से 10 जुलाई 2024 का विधिवत विमोचन किया गया।
यह पत्रिका सीमा सुरक्षा बल के आई0पी0पी0 नेटवर्क/ई-मेल व अन्य डिजिटल प्लेटफार्म द्वारा निर्गत की जाएगी। इस संस्करण में प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा गत तीन माह (11 अप्रैल 2024 से 10 जुलाई 2024) की अवधि में किए गए क्रियाकलापों विशेषकर प्रशिक्षण, प्रशासनिक, सांस्कृतिक, उच्च अधिकारियों का दौरा, बावा गतिविधियाँ, विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन आदि के क्षेत्र में किये गए कार्यों में से कुछ की झलकियाँ दिखाई गई है।
विदित रहे कि इस पत्रिका का चैदहवां ई-संस्करण दिनांक 31 अप्रैल 2024 को जारी किया जा चुका हैं वर्तमान संस्करण पत्रिका सभी पाठकों तक पहुंचे इसे पुनः ई-स्वरूप में जारी किया गया है।