Team Hu: नवोदय विद्यालय समिति पटना, संभाग पटना के तत्वावधान में जवाहर नवोदय विद्यालय,बोंगा,हजारीबाग में आयोजित तीन दिवसीय (26.7.24 से 28.7.2024) कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि उपायुक्त ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास के लिए खेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य श्री एस.एन.सिन्हा ने विद्यालय की उपलब्धियों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस संभागीय खेल प्रतियोगिता में झारखंड,बिहार एवं प.बंगाल के 144 प्रतिभागी भाग लें रहे हैं। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली नवोदय की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
आज संपन्न हुए कार्यक्रम का मंच संचालन अनिका कुमारी वर्ग एकादश और सृष्टि सौम्या वर्ग दशम ने किया एवं नवोदय के छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। धन्यवाद ज्ञापन अरूण कुमार अमिताभ ने किया। प्रतियोतियों का संचालन तनवीर अकबर खान शारीरिक शिक्षा शिक्षक के निर्देशन में किया गया।