Praveen Sharma/Hu: झारखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित बीएड, एमएड तथा एमपीएड पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए पहली काउंसलिंग की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होने वाली है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने बुधवार को इन पाठ्यक्रमों के लिए काउंसिलिंग की तिथियां तय की गई है।
इसके द्वारा आनलाइन निबंधन तथा विकल्प भरने की प्रक्रिया 18 जुलाई से 25 जुलाई तक आनलाइन संपन्न किया जाएगा। आनलाइन निबंधन तथा विकल्प में किसी प्रकार का संशोधन 26-27 जुलाई को हो सकता है। पर्षद 30 जुलाई को सीटों का आवंटन करेगी। आवंटित संस्थानों में नामांकन 31 जुलाई से 7 अगस्त तक किया जाएगा। आपको बता दें कि पर्षद ने इस परीक्षा का परिणाम 27 मई को ही पब्लिश कर दिया था।
Post Views: 63