एक पेड़ मां के नाम एवं हरियाली महोत्सव के तहत आज भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ किया पौधा रोपण

Team Hu: सदर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 जून से भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के द्वारा निरंतर रूप से हरियाली महोत्सव के तहत आम जनता के बीच पौधा वितरण एवं पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक मां के नाम लगाने का समस्त देशवासियों से अपील की है। जिसके बाद भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद हरियाली महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण एवं पौधा का वितरण किया जा रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार को शहर के जुलु पार्क स्थित विशप हाउस एवं संत एनी गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे। जहां पर प्राचार्य सिस्टर एनिमा पुष्पा सारस के द्वारा भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद का स्वागत व अभिनंदन किया गया। जिसके बाद श्री प्रसाद ने हॉस्टल की बच्चों से मुलाकात किया इसके बाद बच्चों के संग मिलकर प्रदीप प्रसाद ने पौधारोपण किया। वहीं बच्चों के बीच पौधा का वितरण भी किया।

इसके बाद दीपूगढ़ा स्थित संत माइकल मूक बधिर विद्यालय प्रांगण पहुंचे जहां पर करीब 200 से भी अधिक बच्चों के द्वारा प्रदीप प्रसाद का स्वागत व अभिनंदन किया गया। विद्यालय की प्राचार्य सविता टोप्पो ने आत्मीयता के साथ श्री प्रसाद का स्वागत व अभिनंदन किया। इसके बाद प्रदीप प्रसाद ने विद्यालय के बच्चों के संग मिलकर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया, साथ ही विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच पौधा का वितरण किया गया।

इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया, जिसमें बच्चों ने बेहतर संदेश दिया। इस बीच उन्होंने झारखंडी नृत्य भी प्रस्तुत करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश देते हुए लोगों से पौधा लगाने की अपील की। इसके बाद प्रदीप प्रसाद ने बच्चों के साथ एक सामूहिक तस्वीर लेते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया।

मौके पर प्रदीप प्रसाद ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रमों में की भागीदारी पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह कार्यक्रम न केवल हरी-भरी दुनिया की दिशा में एक कदम है, बल्कि सामुदायिक जागरूकता और सहभागिता को भी बढ़ावा देता है। पौधारोपण के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और जैव विविधता को बढ़ावा देने में भी सहायता मिलती है।

साथ ही कहा की 5 जून से प्रारंभ हरियाली महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत अब तक 54 हजार पौधा का वितरण एवं पौधारोपण किया जा चुका है।  इस कार्यक्रम सदर विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लोगों का भरपूर साथ और सहयोग मिल रहा है इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्था के लोग अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं जिनके प्रति हमें हृदय से आभार प्रकट करते हैं।

 

Leave a Comment

You May Like This