पत्नी ने पति की हत्या कर 18 घंटे तक शव को रखा बंद

TeamHU : हज़ारीबाग़ बरकट्ठा प्रखंड के बेलकप्पी पंचायत में स्थित सिमराटांड गांव के परमेश्वर भुइयां की पत्नी सरिता देवी ने अपने पति की हत्या करने के बाद 18 घंटे तक शव को घर में बंद रखा। जब मृतक घर से बाहर नहीं निकलने लगे तब पड़ोसियों के पूछने पर मृतक की पत्नी ने बताया कि वे ससुराल गए हुए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर

बुधवार के शाम मृतक का शरीर महकने लगा तो आसपास के लोगों ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र पाण्डेय को सूचना दिए। उसके बाद मुखिया प्रतिनिधि ने गोरहर थाना को सूचित किए। सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिए और पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किए।

You May Like This