Team Hu: मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई यानि की आज राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अनंत और राधिका काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में रही है। स्कूल में साथ पढ़ने के साथ दोस्ती से प्यार और शादी तक का सफर तय करने वाले अनंत राधिका की लव स्टोरी भी काफी प्यारा है। ग्रैंड प्री वेडिंग के बाद कपल अब शाही शादी करने जा रहे हैं।
आज एंटीलिया हाउस में ही शादी होगी, जिसका मुहूर्त शाम को रहेगा। वहीं, ग्रैंड रिसेप्शन 14 जुलाई को NMACC में आयोजित किया गया है। अनंत और राधिका की शादी में देश-विदेश से बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हो रहे हैं, वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर क्रिकेटर्स और नेताओं का आना जाना तो इतने सारे प्री-वेडिंग फंक्शंस में अंबानी हाउस में लगा हुआ है।
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी इस साल की सबसे बड़ी शादी होने वाली है। प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, किम कर्डाशियन और रामचरण समेत कई सेलेब मुंबई पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं, ममता बनर्जी और कई राजनेता भी अंबानी और मर्चेंट परिवार के मिलन के साक्षी बनने के लिए वेन्यू पहुंच गई है।