Aparajita Pandey/Hu: एनिमल मूवी में बोल्ड और हॉट सींस के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी फैंस की क्रश बन गई हैं।
तृप्ति एनिमल मूवी से लोगों के लिए तो स्पेशल बनीं हीं, साथ ही एनिमल मूवी भी तृप्ति के लिए स्पेशल बन गया है। एनिमल मूवी के बाद तृप्ति के फिल्म करियर में नया मोड़ आ गया है। अब तृप्ति अपनी फीस डबल करने में जुट गई हैं।
हालांकि अभी भी वह बाकी एक्ट्रेसेस के मुकाबले फीस चार्ज करने के मामले में पीछे जरूर हैं, लेकिन फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाने में वह भी रेस में शामिल हो गई हैं।
अपकमिंग मूवीस के लिए वसूली मोटी रकम
अब जल्द ही तृप्ति आपको और भी कई मूवीस में दिखने वाली हैं। उनकी आने वाली मूवी ‘ bad news’ और ‘भूल भुलैया 3’ से भी वो सुर्खियों में बनी हुई हैं। एनिमल के लिए तृप्ति डिमरी ने जहां 40 लाख चार्ज किए थे वहीं ‘भूल भुलैया 3’ मूवी के लिए उन्होंने सीधे डबल यानी 80 लाख चार्ज किए हैं । लोग कह रहे हैं कि अब तृप्ति ने अपने भाव बढ़ा लिए। लेकिन वहीं ‘भूल भुलैया 2’ की बात की जाए तो कियारा ने इसके लिए 4 करोड़ रुपए लिए थे।
कैटरीना की तरह पहले रणबीर फ़िर विकी
एनिमल मूवी में तृप्ति डिमरी, रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आईं और इसके बाद जैसे ही जानम सॉन्ग रिलीज हुआ तो इस बार वह विक्की के साथ रोमांस की बिजलियां गिराती पाई गईं। उनके इस बोल्ड अवतार से घायल उनके फैंस उन्हें कैटरीना से कंपेयर कर रहे हैं।