हज़ारीबाग़ की बहू बनी सीए, कहा सासुमाँ का साथ रहा सुपर हीरो वाला

बहू अंजली को तिलक लगाती सास बबीता जैन

Aparajita Pandey/HU : कहते है एक सफल व्यक्ति के पीछे अक्सर एक औरत का हाथ होता है ,लेकिन यहाँ सफल व्यक्ति ने कदम से कदम मिलवाकर अपनी पत्नी को भी सफलता की बुलंदियों तक पहुँचाया । हजारीबाग के राजीव जैन छाबड़ा व बबिता जैन छाबड़ा के पुत्र ऋषभ की पत्नी अंजली जैन ने सीए की परीक्षा पास की है ।

इंटरव्यू के दौरान अंजली जैन

अंजली ने बताया की कड़ी मेहनत का फल है की आज परिणाम बेहतर आया । डर सा लगा रहता था हालाँकि मुझें ये विश्वास ज़रूर था कि मेरे बड़ो का आशीर्वाद अक्सर मेरे साथ है । अंजलि आगे कहतीं है की उनके सफलता के पीछे न केवल उनके पति का साथ रहा बल्कि उनके लाइफ में सुपर हीरो का किरदार उनकी सासु माँ ने निभाया है । सासु माँ ने मुझे पढ़ने के लिए हर दम प्रोत्साहित किया है ।

अंजली के साथ पति ऋषभ और परिवार के अन्य सदस्य

इधर अंजलि की सास बबीता ने छलकते आँखों के साथ कहा कि मुझे बहू के रूप में बेटी मिली है । आगे अंजलि के दादा ससुर ने कहा कि बहू बबीता हमेशा से अंजलि को बुलंदियों में देखना चाहती थी इसी का एक उद्धरण देते हुए उन्होंने कहा कि घर में जब भी कोई मेहमान आते थे तो उनकी बहू अंजलि को सबसे आख़िर में बुलाती थी ताकि अंजलि की पढ़ाई बाधित न हो ।

मिठाई खिलाते अंजली

You May Like This