पत्रकार के घर चोरी, मोटर सहित कई सामान लेकर फरार,लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज

Praveen sharma/HU : हजारीबाग लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई वार्ड नंबर 1 के रौशन मोहल्ला में पत्रकार अरीज हुसैन के घर में चोरी हो गई। चोर उनके बन रहे नए घर में घुस कर घर में चल रहे बिजली वायरिंग का सारा तार काटकर ले गए। साथ ही वायरिंग का रखा हुआ अन्य सामान भी ले गए।

पत्रकार आरिज़ का अर्धनिर्मित घर

इतना ही नही बोरिंग के लगे जेट पंप और रखा हुआ टूलू पंप भी चोरी कर ले गए । इस संबंध में भुक्तभोगी ने लोहसिंघना थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। भुक्तभोगी ने बताया कि उनके बना रहे नए मकान के पीछे कुछ संदिग्ध लोग रहते है। उन्हें पूरा यकीन है कि वही लोग उनके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिए है।

चोरी होने से पहले की तस्वीर

You May Like This