Praveen Sharma/Hu: रांची के बाजारों में इन दिनों सब्जियों की कीमतें आसमान छू रहीं हैं। इसका मुख्य कारण सब्जियों की आवक कम और बारिश का मौसम बताया जा रहा है। आम जनता हो या खास आलू और रसोई की जान होती है। रसोई में सबसे अधिक खपत होने वाली दोनों प्रमुख सब्जियां हैं। लेकिन आलू और प्याज पर भी महेंगाई का असर पड़ा है। सब्जियों पर महेंगाई की मार इस कदर पद है की फ्रेंच बीच तिहरा शतक के पार हो चुकी हैं। फ्रेंचबीन 260 से 320 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 120, फूल गोभी 80 और टमाटर 60 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।
टमाटर बेंगलुरू से और फ्रेंचबीन दिल्ली से मंगाई जा रही
मेन रोड डेली मार्केट के सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि टमाटर बंगलुरु और फूल गोभी व फ्रेंचबीन दिल्ली से मंगाई जा रही है। अभी स्थानीय स्तर पर इन सब्जियों की आवक बहुत कम है, इसलिए इनकी कीमत बढ़ी हुई है। जब झारखंड में पैदावार बढ़ेगी, तभी जाकर सब्जियों के कीमत में गिरावट आएगा। अभी तो हमलोग ही बाहर से सब्जी अधिक कीमत पर खरीद कर रहे हैं, इसलिए खुदरा ग्राहक को सब्जियां महंगी बेचनी पड़ रही है।
कई राज्यों में भीषण बारिश से सब्जियां की आवक हुई कम
सब्जी दुकानदारों ने बताया कि कई राज्यों में भीषण बारिश के कारण सब्जी की आवाजाही कम हो गया है। लोकल सब्जियां भी ज्यादा नहीं आ पा रही हैं। जिसके कारण सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी की गई है। महंगाई के कारण ग्राहक भी कम सब्जियां खरीद रहे हैं।