Team Hu: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वच्छ मतदाता सूची तैयार करने और सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत, विवाह के कारण स्थायी रूप से बाहर जाने, किराएदार का संबंधित मतदान केंद्र से अन्यत्र चले जानेवाले मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने, रिपीटेड मतदाता का एक जगह से नाम हटाने सहित मतदाता का नाम, फोटो आदि में सूधार हेतू घर घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
बीएलओ द्वारा किये जा रहे उक्त कार्य का निरीक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल के द्वारा टंडवा प्रखंड स्थित 20 मतदान केन्द्र के बीएलओ और केरेडारी प्रखंड के कतिपय बीएलओ के साथ किया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए गए।