द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्य का अंचलाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण कर किया निरीक्षण

Team Hu: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वच्छ मतदाता सूची तैयार करने और सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत, विवाह के कारण स्थायी रूप से बाहर जाने, किराएदार का संबंधित मतदान केंद्र से अन्यत्र चले जानेवाले मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने, रिपीटेड मतदाता का एक जगह से नाम हटाने सहित मतदाता का नाम, फोटो आदि में सूधार हेतू घर घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है।

अंचलाधिकारी महिला समूह के साथ बैठे हुए

बीएलओ द्वारा किये जा रहे उक्त कार्य का निरीक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल के द्वारा टंडवा प्रखंड स्थित 20 मतदान केन्द्र के बीएलओ और केरेडारी प्रखंड के कतिपय बीएलओ के साथ किया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए गए।

अंचलाधिकारी ग्रामीणों से बात करते हुए

Leave a Comment

You May Like This