भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद नें मृतक के परिजनों से किया मुलाकात

Team Hu : संजय दास कल खाना खाकर दोपहर में अपने कमरे में आराम कर रहे थे। गहरी नींद में थे तभी पक्के छत की कुछ टुकड़े उनके शरीर पर आकर अचानक गिरी, जिससे व आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।

टूटी हुई छत की तस्वीर

प्रदीप प्रसाद ने कहा कि ईश्वर परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति, साहस व संबल प्रदान करें। इस विपदा की घड़ी में मेरी संवेदना दुखी परिजनों के साथ है।

मृतक के परिवार से बात करते प्रदीप प्रसाद

श्री प्रसाद नें कहा कि संजय दास जी का असमय चले जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होने कहा कि बहुत ही समाजिक व्यक्ति थे।

मृतक के परिजनों से बात करते प्रदीप प्रसाद

तस्वीरों के माध्यम से देखें……..

मृतक के परिजनों से बात करते प्रदीप प्रसाद
मृतक के परिजनों से बात करते प्रदीप प्रसाद
मृतक के परिजनों से बात करते प्रदीप प्रसाद
मृतक के घर पहुँचे प्रदीप प्रसाद
टूटी छत से गिरी ढलाई की तस्वीर
मृतक के परिजनों से बात करते प्रदीप प्रसाद
मृतक के घर से निकलते प्रदीप प्रसाद

Leave a Comment

You May Like This