वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

Praveen Sharma/Hu: जगन्नाथपुर गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जगन्नाथपुर गांव निवासी बुढ़ान सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस 108 एंबुलेंस की मदद से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए घायल को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर किया गया है।
घायल युवक का उपचार करता डॉक्टर
बुढ़ान सोरेन के सर के पीछे तथा दोनों हाथ में गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलने पर बुढ़ान सोरेन का भांजा राजू मुर्मू अनुमंडल अस्पताल पहुँचा। राजू ने बताया कि मामा कलझोर गांव अपने ससुराल से बाइक लेकर घर की ओर जा रहे थे। अचानक जगन्नाथपुर के समीप अज्ञात बहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है।

 

Leave a Comment

You May Like This