Praveen Sharma/Hu: गुड़ाबांदा थाना केस संख्या 15/24 के अभियुक्त रामचंद्र सबर को थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने हिरासत में लेकर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। रामचंद्र सबर पर अपनी पत्नी की हत्या कर जंगल में शव फेंक देने का आरोप लगा हुआ है। विगत 16 जुन के माकड़ी टोला धातकीडीह निवासी निमकी सबर का शव माकड़ी के सखुआ जंगल से बरामद किया था।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर लिया है। आरोपी रामचंद्र सबर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी निमकी सबर अपने पेंशन राशि उसे नहीं दिया करती थी। घटना के दिन दोनों बैंक गये हुए थे। लौटने के क्रम दोनों ने मिलकर शराब पिया। उसके बाद रास्ते में दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आरोपी ने बताया कि गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया। शव में चोट के निशान भी पाए गए थे।