हुसैनाबाद में CO-SDO की बड़ी कार्रवाई, अवैध छरी लदा हाइवा जब्त

Praveen Sharma/Hu: हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा और अंचलाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में जपला-छतरपुर मुख्य सड़क के नहर मोड़ के पास से एक अवैध छरी लदा हाइवा़ जब्त किया है। इसके बाद जब्त हाइवा को हुसैनाबाद थाना को सौंप दि गई है। थाना ने आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को जानकारी भेज दी गई है।

हाइवा ट्रक की प्रतीकात्मक तस्वीर

इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन को लेकर लगातार अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में सोमवार रात में जपला-छतरपुर मुख्य सड़क के नहर मोड़ के समीप से अवैध छरी लदे एक हाइवा को  जब्त किया गया है। बताया कि हाइवा पर छरी ओवरलोड किया गया था। चालक से चालान मांगा गया, लेकिन उसके पास वैध चलान नहीं था। इधर अवैध कारोबारियों में कभी एसडीओ तो कभी सीओ की लगातार कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment

You May Like This