Praveen Sharma/Hu: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया है। हाईकोर्ट ने यह रोक रामगढ़ जिले में होने वाली नियुक्ति के लिए निकले विज्ञापन पर कुछ समय के लिए लगाया है। इससे पहले हाईकोर्ट देवघर जिले में निकले विज्ञापन पर रोक लगाया था।
जस्टिस राजेश कुमार की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई की गई। प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार ने बहस किया है। इस संबंध में जगन्नाथ महतो और अन्य आठ लोगों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किए थे। अदालत अब इस याचिका पर 19 जुलाई को सुनवाई करेगा।
Post Views: 48