हाई कोर्ट में तीन सप्ताह के अंदर भर लिये जायेंगे संवैधानिक संस्थान के रिक्त पद

Praveen Sharma/Hu: हाई कोर्ट में हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा सूचना आयुक्त समेत अन्य बोर्ड और निगम में नियुक्ति को लेकर दायर पीआईएल पर झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई की गई। इस बीच राज्य सरकार की ओर से अदालत को शपथ पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी गयी कि तीन सप्ताह के अंदर सभी संवैधानिक संस्थाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति कर लिया जाएगा।

हाई कोर्ट की तस्वीर

अदालत के द्वारा इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 अगस्त की तिथि निर्धारित किया गया है। झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय एवं न्यायमूर्ति दीपक रौशन की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई की गई।

Leave a Comment

You May Like This