Team Hu: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले हजारीबाग व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उक्त बातें डालसा सचिव गौरव खुराना ने अपने कक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही। उन्होंने बताया कि 24-28 जुन तक स्पेषल ड्राईव न्याय सदन में चलाया जा रहा है। इस दौरान कुटुम्ब न्यायालय से संबंधित 20 वादों का निष्पादन किया गया है।
साथ ही कई मामलों में सराहणीय पहल चल रहा है। सकारात्मक परिणाम आने कि पूरी सम्भावना है। उन्होंने आगे बताया कि 29 जुन को विषेेष लोेक अदालत का आयोजन किा जायेगा। इस लोक अदालत में भूमि व राजस्व संबंधित विवादों का निष्पादन किया जायेगा। श्री खुराना ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सकारात्मक प्रयास से आज वादों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है। जिसमें दोनों पक्षों का समय और धन की बचत हो रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि सुलहणीय वाद का त्वरित निष्पादन के लिए लोक अदालत में जरूर आये।