Praveen Sharma/Hu: मेदिनी नगर शहर थाना क्षेत्र स्थित सीएनआई चर्च की खिड़की में एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया है। शव के पास से पुलिस ने एक बैग भी बरामद किया है। जिसमें उस युवक का आधार कार्ड सहित कई कागजात प्राप्त हुआ हैं। बैग से बरामद आधार कार्ड के मुताबिक, युवक की पहचान पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित झारिबा गांव निवासी इमरान हुसैन के रूप में किया गया है।
हालांकि शहर थाना क्षेत्र में ही रहा करता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया से यह आत्महत्या का मामला दिखाई देता है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है।
Post Views: 52