CBI की टीम प्राचार्य को पुनः लाई ओएसिस स्कूल

Praveen Sharma/HU : नीट के क्वेश्चन पेपर लीक मामले में सीबीआई पिछले 24 घंटे से लगातार पूछताछ कर रही है । मुख्य ब्रांच स्टेट बैंक से पूछताछ से शुरू हुआ यह सिलसिला ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल के घर से होते हुए स्कूल होते हुए चरही स्थित सीसीएल का गेस्ट हाउस पहुंचा । जहां रात भर कुल 7 लोगों को बुलाकर पूछताछ की जाती रही और देर रात कल 10 में से तीन लोगों को छोड़ा गया और सात लोगों से पूछताछ होती रही । सुबह 10:30 बजे गेस्ट हाउस से प्रिंसिपल एहसान को लेकर सीबीआई की टीम फिर से ओएसिस स्कूल पहुंची है । क्या कुछ हासिल हुआ अब तक कहीं से कोई आधिकारिक सूचना नहीं है और कयासों का बाजार गर्म है । अब देखना गौरतलब होगा कि कुल 7 लोगों में से सीबीआई की टीम कितने लोगों को गिरफ्तार करती है और कितने लोगों को आजाद करती है ।

स्कूल के अंदर प्रवेश करती CBI की टीम

You May Like This