Anil patel/Hu: गिरिडीह पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 14.15 लाख रुपये के अवैध लॉटरी टिकटों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना पंजाबी मोहल्ला इलाके की है, जहाँ पुलिस को अवैध लॉटरी टिकटों की बिक्री की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मदन वर्णवाल के मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मदन वर्णवाल सहित पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि यह गिरोह पिछले कुछ समय से इलाके में अवैध लॉटरी टिकट बेच रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमे अभिषेक कुमार, आदित्य दास, अनिल कुमार, इम्तियाज और तालिब खान शामिल है।