Anil Patel/Hu: झारखंड के कोडरमा में चार बदमाशों ने एक होटल संचालक और उसके पार्टनर को गोली मार कर हत्या कर दी। सभी आरोपी बिहार के बताए जा रहे है। होटल पर खाना खाने के बाद बिल का भुगतान न करने को लेकर विवाद हो गया था। इसी के बाद घटना को अंजाम दिया।
घटना के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और और जायजा लिया.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही बताया जाता है कि यह मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के बागीटांड़ के पास शांति मोटल रेस्टोरेंट का है। वहां के ग्रामीणों का कहना है कि शाम के 5 बजे एक कार से चार युवक शांति मोटल रेस्टोरेंट में खान के लिए रुके थे। चारों युवक शराब के नशे में धुत थे।
खाना खाने के बाद जब होटल का बिल आए तो पैसों का भुगतान को लेकर संचालक के साथ बहस हो गई। काफ़ी देर तक बहस के बाद घटना का अंजाम दिया गया।