Praveen Sharma/Hu: पूर्व मंत्री राजा पीटर के बॉडी गार्ड शेष नाथ सिंह को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दिया है। इससे पहले हाईकोर्ट से पूर्व मंत्री राजा पीटर को भी बेल डे दिया गया था। शेषनाथ सिंह पर पूर्व मंत्री और तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या में संलिप्तता का आरोप लगे गया था। हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस दीपक रौशन की खंडपीठ में शेष नाथ की जमानत याचिका पर सुनवाई किया गया है। शेष नाथ सिंह की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, अजय शाह और अंकित विशाल ये सभी मिलकर बहस कीये है।
स्कूल के कार्यक्रम के दौरान रमेश सिंह मुंडा की हत्या
आपको बता दें कि बुंडू के एसएस हाई स्कूल में 9 जुलाई 2008 को एक समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें पूर्व मंत्री और तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हुए थे। समारोह में छात्रों को सम्मानित और पुरस्कार देने के बाद वे कार्यक्रम को संबोधित किए ही थे, की उसी समय कुंदन पाहन दस्ते के नक्सलियों ने स्कूल में आकर फायरिंग शुरू कर दीये थे।
इसमें रमेश सिंह मुंडा, उनके दो सरकारी बॉडीगार्ड शिवनाथ मिंज और खुर्शीद आलम सहित एक छात्र रामधन पातर की गोली लगने से मौत हो गया था। इस मामले को बुंडू थाना में दर्ज किया गया था। रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के बाद में एनआईए के द्वारा मामले की जांच कीया गया था। कुंदन पाहन के सरेंडर करने के बाद उससे पूछताछ के दौरान इसमें राजा पीटर का नाम सामने आया था।